कोरबा 17 फरवरी। रायगढ़ से गोंदिया तक चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में पिछले एक सप्ताह से पेंट्रीकार की सुविधा मौजूद नहीं है। खाने-पीने की सप्लाई करने वाले ठेकेदार के लाइसेंस की अवधि सप्ताह होना इसका कारण है। अब कोई इस आई आर सी टी सी द्वारा जारी टेंडर का हिस्सा भी बनना नहीं चाह रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि चलती ट्रेनों में सिर्फ रेडी टू ईट का सामान यात्रियों को उपलब्ध करवाना है। जिसके चलते ही कोई रुचि नहीं दिखा रहा। रेलवे अधिकारी भी मामले में खामोश है। रायगढ़ से गोंदिया से तक चल रही इस ट्रेन में लगभग 20 से अधिक स्टॉपेज है। रायगढ़ से खरसिया, चांपा, अकलतरा, बिलासपुर, बिल्हा, तिल्दा, भाठापारा सहित अन्य स्टेशनों पर यह गाड़ी ठहर रही है। ट्रेन की टाइमिंग और अन्य सुविधाओं को देखकर ही काफी संख्या में इस गाड़ी में मुसाफिर सफर करते हैं। यात्री वेंडर तलाश रहे हैं, पर उन्हें इस गाड़ी में कोई नहीं मिल रहा। हर दिन यात्री खाने के लिए परेशान हो रहे हैं।