दहेज के लिए किया प्रताड़ित पति सहित तीन पर मध्य प्रदेश में अपराध दर्ज

कोरबा 8 फरवरी। विवाह के बाद बहू से ज्यादा दहेज लाने की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने की शिकायत पर मध्य्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पति सहित तीन परिजनों पर अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी अमरिया पारा और डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेस 2 के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा कुंडीपुरा पुलिस थाना के अंतर्गत रहने वाली महिला का विवाह कोरबा में रहने वाले शिवेश डे के साथ हुआ था। कुछ समय के बाद से महिला को दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। दहेज मांगने और उसकी पूर्ति नहीं करने पर महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत पर 498 ए के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकरण में कोरबा के अमरैया पारा चौकी मानिकपुर के अंतर्गत मकान नंबर 452 और बालाजी नगर सिद्धिविनायक वार्ड में ससुराल के मकान में रहने वाली महिला की रिपोर्ट पर पति और तीन परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों में महिला के पति शिवेश डे, सांस मुकुल डे दोनों निवासी अमरिया पारा कोरबा और ननंद रीना चौधरी निवासी एलआईजी 137, नोनी गोपाल चौधरी फेस टू डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। छिंदवाड़ा कोतवाली प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज करने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word