S P कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा ली गई समीक्षा बैठक, जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती के निर्देश

कोरबा 5 दिसम्बर। आज पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना / चौकी प्रभारियों का अपराध समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में ली गई। 

बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में घटित हो रहे सड़क दुघर्टना के समस्त प्रकरणों के ड्रायवरों के लायसेंस निरस्त करने, थाना चौकी क्षेत्र में अवैध देशी शराब बनाने एवं बेचने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिये, जिले में घटित हो रहे सायबर फ़ाड (काईम) पर तत्काल कार्यवाही करने एवं समस्त थाना/चीकी क्षेत्रान्तर्गत ए.टी.एम. टगी, सायबर ठगी के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर जिले के समस्त ए.टी.एम. एवं बैंकों में पाम्पलेट आवश्यक रूप से लगाये जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिये, इसके अलावा पूरे जिले में पूर्व में लागू की गई बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं कार्यशील बनाने के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा जिले में आरोपियों के विरूद्ध चल रहे विचारारधीन प्रकरणों समीक्षा करते हुए, प्रकरण के गवाहों को घटना के संबंध में उचित ब्रीफिंग देने, थाना के भवन एवं परिसर को साफ सूथरा तथा लोगों के लिये फरेंडली बनाने संबंधी उचित वातावरण एवं सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तेज रफ्तार एवं शराब पीकर दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने एवं उक्त चालकों के लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करने तथा संपूर्ण जिला में पुलिस की उपस्थिति अधिक से अधिक बढ़ाते हुए लोगों के सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विजीबल पुलिसिंग करने के संबंध में निर्देशित किया गया। उपरोक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अथीक्षक दर्री खोमन सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे, सहित जिले के समस्त पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

Spread the word