व्यर्थ पानी बहाने वालों पर निगम करेगी सख्त कार्यवाही

कोरबा 03 मार्च। नल जल कनेक्शन से नगर निगम शहर सहित पश्चिम क्षेत्र के कुल 67 वार्डों में पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। जिले में गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या न हो और सभी घरों में जरूरत के अनुसार पानी आपूर्ति हो। इसके लिए नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पानी को व्यर्थ बहाने पर कार्रवाई करें।

निगमायुक्त श्री पांडेय ने लोगों से आग्रह किया है कि वे पानी भरकर नलों की टोटियां बंद रखें। घरों में रखी अपनी टंकियों मेंफ्लोटवाल लगाएं। ताकि टंकियों से अनावश्यक पानी न बहे और इसकी बर्बादी को रोका जा सके।

निगमायुक्त श्री पांडेय ने कोसाबाड़ी जोन के खरमोरा और दर्री जोन के जमनीपाली वार्ड में स्वच्छता ड्राइव का जायजा लिया। इस दौरान बस्तियों में भी पहुंचे और सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। बस्तीवासियों ने समस्या बताई। इस पर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। गर्मी में पानी की समस्या न हो इसके लिए सभी हैंडपंपों की जांच कराई जाएगी। आवश्यकतानुसार हैंडपंपों की मरम्मत व सुधार का कार्य होंगे।

इस मौके पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, कार्यपालन अभियंता सुरेश बरूवा, भूषण उरांव, अजीत तिग्गा, प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, विपिन मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

Spread the word