सर्चिंग में 14 नक्सलियों के शव और 15 हथियार बरामद हुए: अमरेश मिश्रा, आई जी रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दो दिनों से चल रहे पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने भालूडिग्गी की पहाड़ी में चले एनकाउंटर में 14 नक्सलियों को ढेर किया है। मारे गए नक्सलियों में 6 महिलाएं 8 पुरुष शामिल है, जिनके शवों को रिकवर कर लिया गया है। साथ ही भारी मात्रा में ऑटोमैटिक वेपन्स AK 47, INSAS, SLR सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी समान सुरक्षाबलों ने इनसे जब्त किया है। देखें रायपुर आई जी अमरेश मिश्रा का बाइट वीडियो-
यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक रायपुर अमरेश मिश्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि ओडिशा स्टेट कमिटी के धमतरी, गरियाबंद, नवापाड़ा डिविजन के अंतर्गत SDK एरिया कमेटी एवं इंदागांव एरिया कमेटी के नक्सलियों की जंगल में मौजूदगी थी। सुरक्षाबलों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, छत्तीसगढ़, ओडिशा, सी आर पी एफ, कोबरा, एसटीएफ की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन लॉन्च किया और भालूडिग्गी की पहाड़ी में मौजूद तकरीबन 60 से 70 नक्सलियों को घेर लिया। ईसके बाद दोनों ओर से हुई फायरिंग में 14 नक्सलियों को सुरक्षाबल ने ढेर किया है। कुछ और नक्सलियों के शव जंगल में होने की संभावना है। वहीं भालूडिग्गी की पहाड़ियों में अभी भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में दो जवान भी घायल हुए है। घायल जवानों को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।