गुपचुप वाले के पास उमड़े ग्राहक तो ईर्ष्यावश डोसा वाले ने कर दी मारपीट
कोरबा 21 जनवरी। कोरबा अंचल में आरोप लगाया गया हैं की व्यापारिक ईर्ष्या के चलते एक पानीपुरी विक्रेता की जमकर पिटाई दोसा वाले द्वारा कर दी गई। बताया जा रहा हैं की मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर से कोरबा के रामपुर क्षेत्र में आकर बसे व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर पानीपुरी का ठेला लगाता हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले 6 महीने में उसकी दुकान में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी, जिससे पास में दोसा की दुकान चलाने वाले व्यवसायी का व्यवसाय प्रभावित होने लगा। इसी बात से नाराज डोसा व्यवसायी ने न केवल गुपचुप व्यवसायी को कई बार धमकी दी, बल्कि अन्य ग्रामीणों से भी धमकियां दिलवाईं। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि डोसा दुकान संचालक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया गया है। उसने बताया कि बढ़ते ग्राहकों से डोसा व्यवसायी नाराज था। इसके अलावा, बाहरी व्यक्ति होने के कारण भी कुछ स्थानीय लोग उनसे नाराज थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कथित आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।