एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
आंख से संबंधित मरीजों को मिली चिकित्सा सुविधा
कोरबा 20 जनवरी। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कोरबा के पुराना बस स्टैंड स्थित जैन भवन में एक दिवासीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
रायपुर के जाने-माने नेत्र विशेषज्ञों की सेवाएं इस शिविर में प्राप्त हुई जिन्होंने कोरबा और आसपास के क्षेत्र से पहुंचे नेत्र रोगियो का परीक्षण करने के साथ उन्हें दवाएं और चश्मा वितरण किया। देश को अंधत्व मुक्त करने के लिए कई प्रकार की कोशिश सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर से लगातार की जा रही है। दोनों का ही उद्देश्य यही है कि देशभर में जहां कहीं लोगों के सामने आंखों से जुड़ी समस्याएं हैं उन पर संज्ञान लेने के साथ निराकरण के लिए ठोस प्रयास किया जाए। इस मामले में सरकार अपने संसाधन लग रही है और सामाजिक संगठन सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से इस प्रकार के कार्यों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं और इसका फायदा कुल मिलाकर लोगों को ही मिल रहा है।
महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन के द्वारा इसी कड़ी में कोरबा में शिविर लगाया गया। सुबह 10.00 बजे से आयोजित हुआ यह शिविर शाम तक जारी रहा। इसके माध्यम से सैकड़ो लोगों को लाभान्वित किया गया। ऑर्गनाइजेशन के मुखिया ने मीडिया को बताया कि अपनी मां की स्मृति में इस प्रकार के प्रयास किया जा रहे हैं। कोशिश है कि एक दिन के इस कार्यक्रम से हम लगभग 800 लोगों को लाभ दे सकेंगे। आर्थिक रूप से सक्षम समाज के लोग और सामाजिक संगठन के द्वारा इस प्रकार की कोशिशें को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है क्योंकि इनके माध्यम से मानवता की सेवा सही मायने में हो पा रही है