नगरीय और पंचायत चुनाव में पनिका समाज प्रतिनिधित्व के लिए सक्रिय हो: डॉ. ललित मानिकपुरी
कोरबा। प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ ने समस्त सामाजिक जन के नाम सन्देश प्रेषित किया है।
मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश में संपन्न होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत सहित नगरी निकाय चुनाव के चुनावी प्रक्रिया में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर सामाजिक एकता को प्रदर्शित करने की अपील की है।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ललित कुमार मानिकपुरी ने अपनी सामाजिक अपील में कहा है कि- वर्ष 2025 के इस नव वर्ष में छत्तीसगढ़ शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत से लेकर नगरीय निकाय का चुनाव कराने का निर्णय लेते हुए आरक्षण की प्रक्रिया को भी पूर्ण कर लिया है। ऐसी स्थिति में मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के समस्त सामाजिक जनों से यह विनम्र निवेदन है कि, वे राज्य के इस महत्वपूर्ण चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेकर अधिकाथिक संख्या में जनप्रतिनिधि बनने के सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त करते हुए सामाजिक गरिमा को गौरवान्वित करें जिससे कि,प्रदेश में लाखों की संख्या में निवासरत सामाजिक जनों के हितों का संरक्षण व संवर्धन हो सके।
ज्ञातव्य हो कि,प्रदेश की कुल आबादी में मानिकपुरी पनिका समाज की जनसंख्या लगभग 30 लाख है इस मान से उसका तीसरा स्थान है तथापि हम संविधान में प्रदत्त अपने अधिकारों को प्राप्त करने में अपना अभिरुचि न दिखाते हुए सामाजिक एकता की दिशा में कार्य न कर सोशल मीडिया में छाये रहकर अपना कीमती समय जाया करते हुए एक-दूसरे की आलोचना-प्रलोचना में मशगूल रहते हैं। यही कारण है इतना वृहद समाज का विकास एवं प्रगति अवरुद्ध है तथा आज कुछ अपवाद को छोड़ दें तो आज पर्यंत हमारे समाज का न कोई विधायक है और न कोई सांसद। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत से लेकर नगरीय निकाय में हमारे समाज का न कोई महापौर, अध्यक्ष,सभापति है न पार्षद,और तो और शासन स्तर पर निगम, मंडल,आयोग में भी आज पर्यंत हमारे समाज का कोई प्रतिनिधि भी नहीं बनाया जाता क्यों? इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं, तभी तो पनिका समाज आज 53 वर्षों से पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति में वर्ष 1971 के पूर्व की भांति बहाल करने की मांग को लेकर जद्दोजहद कर रहा है किन्तु आज भी परिणाम नहीं मिले हैं? बहरहाल संघर्ष जारी रहेगा। इसके भी हम सब दोषी हैं क्योंकि हम अपने समाज को अनेक संगठनों में बांटकर सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने की चाहत में अपने मूल मुद्दे से विमुख हो चुके हैं जिसके कारण पनिका समाज के होनहार प्रतिभावान युवक-युवतियों का स्वर्णिम भविष्य प्रभावित हो रहा है। इस तारतम्य में हम-आप आज भी इस यक्ष प्रश्न से बेसुध रहे तो यह हमारी गंभीर भूल होगी। क्योंकि आज राज्य विधानसभा में साहू समाज से 12 विधायक हैं तथा केंद्र व राज्य सरकार सहित निगम, मंडल व आयोग में उसके मंत्री व सदस्य हैं। चूंकि साहू समाज आज प्रदेश में पूरी तरह संगठित है जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए तथा ऐसी स्थिति में हम यदि आत्मवलोकन न करें तो यह हमारी भूल होगी व आने वाला कल हमारे समाज के लिए बद से बद्तर होगा।
अतः आप सबसे अनुरोध है कि समय,भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए समाज के विकास एवं प्रगति के लिए त्रिस्तरीय पंचायत से लेकर नगरीय निकाय चुनाव में अधिकाधिक संख्या में उम्मीदवार बनकर जनता जनार्दन के मध्य समता,सद्भाव, प्रेम, मैत्री, भाईचारा का सुखद वातावरण निर्मित कर जन प्रतिनिधि बनने के सुअवसर का लाभ प्राप्त करें।
इस तारतम्य में प्रदेश के समस्त सामाजिक जनों से यह विनम्र अनुरोध है कि,जिन भी स्थानों से सामाजिकजन अपना उम्मीदवार बनेंगे। हम सबका परम् कर्तव्य होगा कि उन्हें विजयश्री दिलाने में उन्हें तन,मन,धन से सहयोग प्रदान करें।
ज्ञातव्य हो कि,इस पंक्ति के लिखे जाने तक विभिन्न नगरीय निकाय सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधि मसलन सरपंच,पंच, जिला पंचायत सदस्य,अध्यक्ष,जनपद सदस्य महापौर बनने की चाहत में अपनी उम्मीदवारी घोषित कर चुके हैं जो हमारे लिए हर्षातिरेक प्रसन्नता की बात है।