ट्रम्प की चीन विरोधी टीम: अब खत्म होगा समयोजनवादी युग
वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में डॉनल्ड ट्रंप का 2.0 अवतार एक ऐसी टीम को अपने साथ ला रहा है, जिन्हें खुले तौर पर चीन विरोधी नीतियों के लिए जाना जाता है। इन नियुक्तियों के जरिए ट्रंप ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब अमरीका का चीन के साथ समायोजनवादी नीतियों का युग खत्म हो रहा है। अमरीका के आगामी विदेश मंत्री मार्को रूबियो, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर माइक वाल्टज, डिप्टी एनएसए एलेक्स वांग, अमरीका के चीन में राजदूत डेविड परड्यू और संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत एलिस स्टेफनिक सभी में अगर कोई एक बात सामान्य है तो वह यह कि ये सभी चीन और उसकी कम्युनिस्ट पार्टी को अमरीका के अस्तित्व के लिए खतरा मानते हैं। रूबियो पर तो चीन 2020 में उनकी हांगकांग नीतियों के कारण प्रतिबंध भी लगा चुका है। साथ ही ट्रंप की पूरी टीम जैसे विवेक रामास्वामी, काश पटेल, तुलसी गैबार्ड पर नजर डालें तो यह साफ है कि ट्रंप की नई टीम लोकतांत्रिक और दुनिया की नई उभरती ताकत भारत को सहयोगी देश के रूप में देखते हैं।
अमरीका से युद्ध में है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी
डेविड परड्यू, चीन में अमरीका के आगामी राजदूत
अमरीकियों को सबसे पहले यह समझना होगा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी वास्तव में हमारे साथ युद्ध में है। लोकतांत्रिक पूंजीवादी देशों की संयुक्त आर्थिक और सैन्य ताकत पर टिके सत्तावादी देशों की तुलना में कई गुना अधिक है…।
सबसे शक्तिशाली और खतरनाक प्रतिद्वंद्वी
माइक रुबियो नवनियुक्त विदेश मंत्री, अमरीका
अमरीका का अब तक का सबसे शक्तिशाली और खतरनाक प्रतिद्वंद्वी चीन है। यदि हम उसी राह पर चलते रहे, जिस पर चल रहे हैं, तो 10 वर्ष से भी कम समय में रक्तचाप की दवा से लेकर, हम कौन सी फिल्में देखें सबके लिए चीन के मोहताज होंगे।
अस्तित्व को खतरा
माइक वॉल्ट्ज नवनियुक्त एनएसए, अमरीका
चीन पर लगाम लगाने के लिए हमें प्रशांत क्षेत्र की ओर रुख करना होगा… जहां स्थिति विस्फोटक है…. चीन से अमरीका को अस्तित्वपरक का खतरा है।
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे ज्यादा तनाव
एलेक्स वोंग नवनियुक्त डिप्टी एनएसए, अमरीका
बीजिंग के साथ तनाव से संभावित संघर्ष का खतरा इस कदर बढ़ गया है, जो हमने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से नहीं देखा है।
हमारे सहयोगियों के लिए भी चीन सबसे बड़ा खतरा
एलिस स्टेफनिक, संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की नवनियुक्त राजदूत
जब हम उभरते खतरों के बारे में सोचते हैं, तो चीन सबसे महत्वपूर्ण उभरते खतरों में से एक है। केवल अमरीका में ही नहीं, हमारे सहयोगियों के लिए भी।