मोडिफाइड सायलेंसर और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ की गयी सख्त कार्रवाई
कोरबा 16 जनवरी। जिला कोरबा पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत ध्वनी प्रदूषण पर काबू पाने के लिए मोडिफाइड सायलेंसर और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कुल 17 कार्यवाहियां की हैं और वाहन चालकों से 39,100 रुपये का समन शुल्क वसूल किया।
कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस ने सख्ती से उन मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई की, जो ध्वनी प्रदूषण का कारण बन रही थीं। पुलिस ने 17 मोडिफाइड सायलेंसर और प्रेशर हॉर्न को कब्जे में लिया और संबंधित वाहन चालकों को समझाईश भी दी।
इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल यातायात नियमों को लागू करना है, बल्कि शहर को शांति और सुरक्षा प्रदान करने का भी है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सुरक्षित ड्राइविंग करें, हेलमेट पहनें और ध्वनी प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा, कोरबा पुलिस ने विभिन्न ऑटो पार्ट्स और गैरेज दुकानों पर भी रेड कार्यवाही शुरू की है। अगर वहां कोई मॉडीफाइड सायलेंसर या प्रेशर हॉर्न पाया जाता है, तो उन पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कोरबा पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि यदि किसी स्थान पर मॉडीफाइड सायलेंसर बेचे जा रहे हों, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके साथ ही, ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने का भी आग्रह किया गया, ताकि यात्री और चालक दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कोरबा पुलिस की इस पहल से यह संदेश दिया गया है कि शहर को सुरक्षित और शांत रखने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, ताकि हम एक दुर्घटना मुक्त और प्रदूषण रहित शहर बना सकें।