कलेक्टर ने कृषक उत्पादक समूह द्वारा संचालित विभिन्न प्रोसेसिंग इकाईयों का किया अवलोकन
कृषक समूह की आवश्यकताओं व मांग की पूर्ति हेतु विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
कोरबा 15 जनवरी। कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा आज करतला विकासखण्ड के ग्राम नवापारा में नाबार्ड के सहयोग से संचालित कृषक उत्पादक समूह द्वारा किए जा रहे गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने एफपीओ समूह की क्रियाकलापों का अवलोकन कर सीधे किसानों से उनकी एक्टिविटी के सम्बंध में चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने समूह द्वारा संचालित किए जा रहे काजू प्रसंस्करण इकाई, कच्ची धानी तेल की मशीन, आम एवं काजू के पल्प का अवलोकन किया गया, साथ ही किसानों से मूंगफली, जामुन, आम, काजू एवं अन्य कार्यो से होने वाले उत्पादनों की जानकारी ली गई।
इस दौरान महामाया बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति नवापारा, हरियाली महिला बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति कोई, जय गुरूदेव बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति तराईमार, चंद्रवंशी बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति केराकछार के कृषकों द्वारा क्षमता निर्माण के तहत मुर्गी चूजा उत्पादन की हेचरी, धान बीज उत्पादन केन्द्र, डीफ्रिज स्टोरेज हेतु गोदाम एवं किसान बाजार की आवश्यकता की जानकारी दी गई।
कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को कृषक समूह की आवश्यकताओं व मांग की पूर्ति हेतु विभागीय योजना एवं जिला खनिज न्यास मद से कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ग्राम कोई के हरियाली बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के मांग पर गौठान के संचालन एवं ग्राम रामपुर की महिलाओं द्वारा शराबबंदी की मांग पर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
जिससे समूहों के किसानों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, उद्यान विभागीय अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक एवं कृषक उत्पादक समूह के सदस्यगण उपस्थित रहे।