फ्लोरा मैक्स कम्पनी के माध्यम से महिलाओं से हुए ठगी के सम्बंध में की जा रही निरंतर कार्यवाही

एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक, कर्मचारी व संतोषी साहू एवं फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक कटघोरा के प्रबंधक व राधिका कैवर्त पर किया गया अपराध दर्ज
योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र कर रकम की ठगी करने के सम्बंध में किया गया प्रकरण पंजीबद्ध

कोरबा 15 जनवरी। फ्लोरा मैक्स कम्पनी के माध्यम से महिलाओं से हुए ठगी के सम्बंध में पुलिस विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आजथाना कोतवाली द्वारा एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक, कर्मचारी व संतोषी साहू एवं फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक कटघोरा के प्रबंधक व राधिका कैवर्त एवं अन्य के विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र कर रकम की ठगी करने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला आवेदक द्वारा थाना कोतवाली में उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि राधिका कैवर्त एवं फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक कटघोरा के बैंक प्रबंधक द्वारा मिलकर योजनाबद्ध तरीके से फ्लोरा मैक्स कंपनी के टॉप टेन लीडर सरोजनी चंद्रा के अंदर लीडर राधिका कैवर्त व फिन केयर बैंक के प्रबंधक के द्वारा सांठगांठ कर आपस में षडयंत्र कर बिना दस्तावेज को जांच किये 3 हजार रूपए कमीशन लेकर लोन दिलाया गया हैं। राधिका कैवर्त एवं फिन केयर बैंक प्रबंधकों द्वारा मुझे अधिक लाभ का प्रलोभन देकर प्रार्थी सेलोन दिलाकर 40 हजार रूपए की ठगी किये हैं।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 34/2025 धारा 318(4), 61(1) (ए) बीएनएस का आरोपी फिन केयर माईको फायनेंस बैंक कटघोरा के बैंक प्रबंधक, राधिका कैवर्त निवासी मुड़ापार चौकी मानिकपुर जिला कोरबा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा इसी प्रकार प्रार्थिया श्रीमती सवित्री पति मानसिंह सेद्राम निवासी बांधापारा लेपरा थाना बांगो द्वारा भी आज थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि एचडीएफसी बैंक कर्मचारी व प्रबंधक, संतोषी साहू सेमीपाली थाना उरगा निवासी द्वारा मिल कर योजनाबद्ध तरीके से षड़यत्र रच कर 10-15 महिलाओं को इकट्ठा करने को ये लोग एक राय होकर बोले, तब प्रार्थिया अपने जेठानी चंद्रकला के निवास में बैठ कर फ्लोरा मैक्स कंपनी के पाम्पलेट और सामानों के विषय में अवगत कराई तथा 30-30 हजार रूपये इकट्ठा करो जिसके एवज में 40 हजार रूपये का सामान मिलेगा और महिलाओं को लोन एचडीएफसी बैंक से दिलाई तथा उक्त पैसे को निकाल कर सभी महिलाएं 30-30 हजार रूपये फ्लोरा मैक्स कंपनी में जमा कर रसीद ली, इस प्रकार एचडीएफसी बैंक का लखन निषाद एवं संतोषी साहू के साथ मिल कर सांठगांठ कर षडयंत्र कर लोगों को 30-30 हजार रूपये का लोन दिला कर धोखाधड़ी किया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 318(4), 61(1) (ए) बीएनएस का आरोपी एचडीएफसी बैंक कर्मचारी लखन निषाद व प्रबंधक संतोषी साहू एवं अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Spread the word