न्यू रेलवे मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता 17 जनवरी से
कोरबा 15 जनवरी। न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है। कोरबा परिसर के अंतर्गत आने वाले रेलवे एम्पलाइज इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। समापन अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
पिछले कई वर्षों से इस प्रकार की प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में न्यू रेलवे कॉलोनी में कराई जा रही है। क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इसका आयोजन इस बार भी हो रहा है। बताया गया कि कोरबा, गेवरा रोड, उरगा, सर्गबुंदिया, कोठारी रोड़ सहित कोरबा परिसर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की टीमों को इस आयोजन में अपना प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
आयोजन करने वालों ने 17 से शुरू होकर क्रिकेट प्रतियोगिता 26 जनवरी को पूर्ण होगी और इस दिन फाइनल मैच खेलाजाएगा। गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के साथ दोपहर बाद इस परिसर में बच्चों और महिलाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और क्रिकेट सहित सभी कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। रेल प्रबंधन की ओर से कर्मचारी कल्याण के अंतर्गत इस प्रकार की गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है और इसके माध्यम से उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।