करतला ब्लाक के ग्राम पंचायत साजापानी में लाखों रुपयों के फर्जी भुगतान की शिकायत

सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली) 5 नवम्बर। विकास खंड करतला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पिछले कार्यकाल में जमकर गड़बड़ी किए जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है। ऐसा ही मामला इस विकास खंड के ग्राम पंचायत साजापानी मे सामने आया है। पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों एवं उसके भुगतान की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मानवाधिकार एवं पर्यावरण सुरक्षा संगठन के जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवचरण चौहान द्वारा मांगा गया था। इस पर जो जानकारी दी गई है उसमें जिस दुकान का उल्लेख किया गया है वहां उस नाम का दुकान न पहले था न अभी है। जो भुगतान की गई है वह फर्जी लगता है। पहला केश मेमो 13. 6 2o17 डेढ़ लाख रुपये एवं दुसरा केश मेमो ढाई लाख रुपये जय हनुमान टे्डर्स काशीरानी चौक के नाम से भुगतान किया गया है। उसके प्रोपाइटर लखन कंवर दर्ज है। केश मेमो मे क्रमांक निरंक है। मो नंबर7697132403 दर्ज है। इस नाम का काशीरानी चौक मे कोई दुकान नहीं है तो फिर किसे भुगतान किया गया है। इस क्षेत्र में इस नाम का एक व्यक्ति है जो साजापानी मे रोजगार सहायक लखन कंवर है। क्या उन्होंने ही फर्जी बिल छपवा कर राशि आहरण कर लिया है जिसकी जांच के लिए शिवचरण चौहान द्वारा जिला कलेक्टर कोरबा एवं पुलिस अधीक्षक कोरबा को आवेदन देकर फर्जी बिल भुगतान की जांच की मांग की है। वैसे करतला विकास खंड के कई पंचायतों में फर्जी दुकान के नाम से बिल लगा कर राशि आहरण किया गया है। कुछ कर्मचारियों द्वारा टिन नंबर भी प्राप्त कर लिया है। यदि पिछले कार्यकाल के लगे बिल व्हाउचर केश मेमो एवं बताये गए दुकान एवं जगह की सघन जांच की जाए तो इससे भी बडी बडी गडबडी उजागर हो सकती है। इसके लिए प्रशासन को आगे आना पड़ेगा।

Spread the word