हाथियों का उत्पात जारी, भुडुपानी में दो ग्रामीणों के घर को ढहाया
कोरबा 24 दिसम्बर। कटघोरा वनमंडल के केंदई, एतमानगर व पसान रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिसमें 13 हाथी एतमानगर रेंज के मड़ई सर्किल में सक्रिय हैं।
हाथियों के इस दल ने बीती रात उत्पात मचाते हुए मन्नू लकड़ा पिता बुधन सिंह लकड़ा एवं श्याम लाल पिता सुरंजन यादव नामक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए ढहा दिया। इतना ही नहीं वहां रखे अनाज को खाने के साथ ही घरेलू सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव में हाथियों के घुसने तथा उत्पात मचाए जाने की जानकारी मिलते ही हाथी ड्यूटी में तैनात वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उत्पात मचा रहे हाथियों को खदेडने की कार्यवाही की।
वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इससे पहले गांव वाले हाथियों के डर से रतजगा करते रहे। वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज सुबह गांव पहुंचकर रात में हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का आंकलन किया और इसकी रिपोर्ट तैयार की। जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों के उत्पात से प्रभावित लोगों को विभाग क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करेगा। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में 29 हाथी गीतकुंआरी (13) तथा लबेद (16) में घूम रहे हैं। हाथियों ने यहां कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी इसकी संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्कता बरत रहा है और हाथियों की निगरानी करने के साथ ही मुनादी के काम में भी जुट गया है। गीतकुंआरी, लबेद व आसपास के गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
इस बीच करतला रेंज में लगातार उत्पात मचाकर ग्रामीणों तथा वन विभाग की नाक में दम कर देने वाला हाथियों का दल अब छाल रेंज पहुंच गया है। इस दल को यहां के धंसकामुड़ा जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। हाथियों के अन्यत्र जाने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है जबकि घायल हाथी अभी भी रेंज अंतर्गत बड़मार जंगल में मौजूद है। उसकी स्थिति में सुधार होने के बावजूद वह अभी भी जमा हुआ है। वन विभाग द्वारा घायल हाथी की लगातार निगरानी की जा रही है और डॉक्टरों की सलाह पर उसे दवा भी दी जा रही है।