जिले के सरहद पर डटे 50 हाथी, वन विभाग हुआ सतर्क
कोरबा 27 नवम्बर। कोरबा एवं कोरिया जिले के सरहद पर 50 की संख्या में हाथी अभी भी डटे हुए हैं। हाथियों का यह दल कभी कोरबा जिले के पसान रेंज अंतर्गत कोडगार व पिपरिया क्षेत्र में पहुंच जा रहा है तो कोरिया जिले के जंगल में हाथियों के दल को लेकर दोनों ही जिले के वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सतर्क हैं तथा लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। बावजूद इसके हाथियों का दल खेतों में पहुंचकर वहां लगे फसलों को तहस-नहस कर दे रहे हैं जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं।
इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में भी हाथी समस्या बनी हुई है। यहां के गुरमा वन परिसर में एक दर्जन के लगभग हाथी घूम रहे हैं। हाथियों का यह दल बीती रात गुरमा गांव के खेतों में पहुंचकर वहां पककर तैयार धान की फसल को रौंद दिया जिससे दो लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों द्वारा खेतों में पहुंचकर फसल रौंदे जाने की जानकारी पीडित ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह खेतों में पहुंचे और रात में हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन किया। वहीं कुदमुरा रेंज के चचिया परिसर में एक लोनर हाथी सक्रिय है। इस हाथी ने भी खेतों में पहुंचकर धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीण हलाकान हैं वहीं उन्हें खतरा भी बना हुआ है।