ओडिशा में पकड़े गए छत्तीसगढ़ के 64 जुआरी, 29 लाख जप्त
रायपुर/ खरियाररोड। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रदेश ओडिशा अंतर्गत नुआपाड़ा जिले के खरियाररोड चालमुड़ा में एक बड़ा जुआ अड्डा का खुलासा हुआ है। इस जुए के अड्डे से 29 लाख रुपए पुलिस ने जब्त किया है। इस अड्डे में 84 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें 64 छत्तीसगढ़ के हैं। 128 मोबाइल के अलावा कई लक्जरी कार और बाइक पुलिस ने जब्त की है। यह जानकारी खरियाररोड पुलिस थाना में नुवापाड़ा एसपी ने प्रेस वार्ता में दी।
पुलिस ने बताया इस जुआ अड्डा में ओडिशा के अलावा छत्तीसगढ़ से महासमुंद, रायपुर, पिथौरा, सराईपाली, बसना, बागबाहरा के 84 जुआरी को पुलिस ने पकड़ा है। हालांकि सभी जुआरियों का नाम और चेहरे को गोपनीय रखा। बताया जा रहा है, कि इस रेड में महासमुंद का एक चर्चित चेहरा भी पकड़ाया गया है जिसमें से एक को पूर्व विधायक प्रतिनिधि बताया जा रहा है।
ओडिशा पुलिस ने नाम नहीं किया उजागर
जुआं एक्ट के तहत सभी 84 जुआरियों पर कार्रवाई की गई है। इसके बाद खरियारोड पुलिस ने थाना परिसर के सेकेंड माले पर प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें सभी 84 जुआरियों को सामने रखा, लेकिन सभी के चेहरे ढ़का हुआ था। साथ ही किसी तरह भी पुलिस ने जुआंरियों क नाम उजागर नहीं किया।