वैनगंगा एक्स. रात में छूटी, 12 घण्टे विलम्ब, हंगामा करते रहे यात्री
कोरबा 15 नवम्बर। गुरुवार को कोरबा रेलवे स्टेशन से वैनगंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पूरे 12 घण्टे विलम्ब से छूटी। इस बीच सुबह से दोपहर-शाम तक इंतजार में खड़े यात्री बार-बार स्टेशन में हंगामा करते रहे। इस बीच कोयला वाले ट्रेन लगातार आवागमन करते रहे।
बता दें कि वैनगंगा एक्सप्रेस (12252) रात 3.30 बजे कोरबा स्टेशन पर पहुंच जाती है। गुरुवार और रविवार को इस एक्सप्रेस का कोरबा रेलवे स्टेशन (ज्ञत्ठ।) से सुबह 8.05 बजे छूटने का समय है। ट्रेन के समय से यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे लेकिन 8.05 पर सुबह के वक्त छूटने वाली यह ट्रेन रवना नहीं की गई। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब यात्रियों के सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने स्टेशन में शोर-शराबा मचाया। ट्रेन के विलंब से रवाना होने के संबंध में किसी भी तरह की सूचना जारी नहीं की गई और ना ही स्टेशन पर अनाउंसमेंट किया गया जिस कारण यात्री काफी परेशान होते रहे। यात्रियों के साथ मौजूद महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।