भू- विस्थापितों ने रोजगार देने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कोरबा 11 नवम्बर। भू-विस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन ने कलिंगा कंपनी गेट के सामने रोजगार के लिए रविवार को बेरोजगार स्थानीय युवाओं को कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर सुबह से धरने पर बैठे थे। भू- विस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय बच्चों को नौकरी नहीं दी जा रही है। इसी बात को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया।

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। भू- विस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष उषा विश्वकर्मा का कहना है कि स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है,इसी बात को लेकर भू- विस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने कहा कि जो बाहरी व्यक्ति हैं उसको हटाकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिया जाए। उनकी मांग है कि यहां की कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिया जाए। कलिंगा कंपनी विकास दुबे और भू-विस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन पदाधिकारी व सदस्यों के साथ रोजगार की बातचीत हुई इसके बाद स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया है। कंपनी प्रबंधन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। इस धरने पर डारेक्टर जनकू दास दीवान, प्रदेशअध्यक्ष कुमारी उषा विश्वकर्मा, जिलाअध्यक्ष संतोष पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष नादेश्वरी साहू, रामेश्वर यादव, विद्यानंद राठौर, कृष्णा जायसवाल, जिला सचिव महिला मोर्चा राजीम कर्ण, मीना, दुर्गा यादव, जानकी बाई श्याम, मंजू यादव, गौरी यादव, सुशीला, रजनी, राज ओग्रे, दुर्गेश साहू सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष पदाधिकारी सदस्य एवं आसपास गांव के आये बेरोजगार युवा ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the word