श्रीया महिला स्व-सहायता समूह ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया
कोरबा 02 नवम्बर। श्रीया महिला स्व-सहायता समूह ने गढ़ कलेवा परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की आरती और पूजन के साथ छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया। समूह अध्यक्ष श्रीमती नीलम सोनी ने छत्तीसगढ़ की भाषा, बोली, परंपरा और रीति-रिवाजों पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ और यह भारत का 26वां राज्य बना। छत्तीसगढ़ को महतारी का दर्जा दिया गया है और आज इसकी 24वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। समूह की सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे छत्तीसगढ़ की परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी और आने वाली पीढ़ी को अपने तीज-त्यौहार और रीति-रिवाजों से अवगत कराएंगी।