शुभ धनतेर आजः बाजार में उतरेंगे धन कुबेर, जिले में 250 करोड़ से अधिक कारोबार का अनुमान
कोरबा 29 अक्टूबर। धनतेरस को लेकर विभिन्न उत्पादों के दुकानदारों ने तैयारी रखी है। धनतेरस पर विभिन्न उत्पादों के 250 करोड़ से अधिक कारोबार का अनुमान है। संतोषजनक कारोबार की उम्मीद लिए दुकानदार के पास भरपूर स्टॉक है। सर्राफा, किचन, ऑटोमोबाइल, रियल स्टेट, फर्नीचर, गैजेट्स, आभूषण सहित अन्य उत्पादों के कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। दुकानदारों की मानें तो अबकी बार दीपावली और धनतेरस का बाजार 250 करोड़ से अधिक पार कर जाएगा ऐसा अनुमान है। जिला मुख्यालय में मेन रोड सहित उप नगरीय क्षेत्र के दुकानदार अच्छा कारोबार को लेकर आशान्वित हैं। कपड़ा, फूट वियर, पूजन सामग्री से लेकर फल दुकानदार अच्छे करोबार को लेकर पूरी उम्मीद में हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार मंगलवार को त्रिपुष्कर संयोग होने से धनतेरस विशेष मंगलकारी होगा। लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।
आमतौर पर मंगलवार को बंद रहने वाला शहर का बाजार मंगलवार धनतेरस के अवसर पर को खुला रहेगा। धन के राजा कुबेर व आरोग्य जीवन का आशीर्वाद प्रदान करने वाले भगवान धनवंतरि की पूजा के शुभ संयोग को लेकर बाजार में उम्मीद से बढ़कर भीड़ देखी जा रही है। सामानों की बुकिंग करा चुके खरीददार शुभ धनतेरस व दीपावली पर समानों को अपने घर ले जाएंगे । गृह सज्जा, ज्वेलरी, मनिहारी, इलेक्ट्रानिक, आटोमोबाइल जैसे पसंदीदा सामन खरीदी के लिए ग्राहकों ने खरीदी पहले से ही तय कर रखी है। औद्योगिक प्रबंधनों व कोयला कामगारों की बोनस की राशि ने खरीदारी की शाख बढ़ा दी है। हाथ में राशि आने के बाद अब कदम बाजार की ओर बढ़ने लगे है। धनतेरस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी खरीदारी को शुभ व लाभकारी बनाने लोग तयशुदा दुकानों में पहुंचने की तैयारी में है। धनतेरस में खरीदी का शुभ मुहुर्त सुबह 11 बजे से रात पर्यंत तक माना जा रहा है। हस्त नक्षत्र का शुभ योग होने से पूरे दिन शहर के प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की भीड़ होने की संभावना है। लोग अपने-अपने पसंद के अनुरूप खरीदारी के लिए सूची तैयार कर चुके हैं। मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों ने कम बजट के अनुरूप केवल नेंग निभाने के लिए सोने व चांदी के सिक्कों की खरीदारी की तैयारी कर ली है। खासतौर पर गहने-जेवर, बर्तन, साज सज्जा व उपहार सामान की खरीदारी के लिए दुकानों में भीड़ रहेगी। मिट्टी के दीए, लाई, बताशा व मिठाई दुकानों में खरीदारों की चहल पहल देखी जा रही है।
ज्योतिषों के अनुसार शाम 5.16 बजे से चौघड़िया मुहूर्त होने के खरीदारी शुभ रहेगी। धनतेरस के अवसर 250 करोड़ से भी अधिक की खरीदारी का अनुमान लगाया जा रहा है। धनतेरस के अवसर अन्य सामानों की बजाए लोग सबसे अधिक सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी पर खर्च करते हैं। इनमें सोने-चांदी के गहनों के अलावा सिक्के और हीरे के जेवरात शामिल हैं। गहनों के बाद लोगों में नए वाहनों की खरीदी के लिए भी धनतेरस का वर्ष भर बेसब्री से इंतजार किया जाता है। पुष्य योग पर बाइक व कार से लेकर भारी वाहनों की खरीदारी के लिए लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी है। बाजार में उतारे गए वाहनों की खासी पूछ परख देखी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार केवल आटोमोबाइल जगह में ही 25 से 30 करोड़ का कारोबार अर्जित करने की संभावना देखी जा रही है। शोरूम से कम से कम 250 दो पहिया वाहन और 70 से ज्यादा चारपहिया बुक होने की उम्मीद जताई जा रही है।