लायन्स क्लब कटघोरा छुरी ने गांव में जाकर बाटे पटाखे व मिठाईयां

कोरबा 28 अक्टूबर। दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब से सम्बंधित संश्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा शुरू से ही नगर के साँथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता रहा है।

इसी कड़ी में आज दीपावली के पावन पर्व पर क्लब के द्वारा पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के तानाखार स्तिथ पंडोपारा में पहुंचकर स्कूल में ग्रामीण बच्चो के बीच खुशियां साझा की। सभी गरीब बच्चो व परिवार के लोगो को पटाखे,बिस्किट,चिप्स,कुरकुरे,मिक्चर,चाकलेट व मिठाई का वितरण किया गया। जिसे पाकर बच्चे व परिवार के लोग काफी खुश हुए क्लब के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि क्लब के द्वारा शुरू से ही सामाजिक गतिविधियों के सांथ ही हर त्योहार में भी दूरस्थ अंचल में जाकर गरीब बच्चो के सांथ उस त्योहार को मनाया जाता है ताकि उन्हें भी त्योहार मनाने के लिए अपने घर की कमी महसूस ना हो बच्चो के द्वारा सामग्रियां प्राप्त कर जो उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली सच मे दिल भर गया इस अवसर पर मॉइक्रो चेयरपर्सन अजय धनोंदिया,अध्यक्ष दीपक गर्ग,सचिव अजय श्रीवास्तव ,सुधीर पांडेय सहित सरपंच व ग्रामीन मौजूद रहे।

Spread the word