दीपका वर्कशाप में डंपर से डीजल चोरी करते तीन कर्मी पकड़े गए

कोरबा 28 अक्टूबर। दीपका खदान के वर्कशॉप में कार्यरत तीन कर्मियों को वाहन से डीजल की चोरी करते सीआइएसएफ ने रंगे हाथ पकड़ा। बाद में तीनों कर्मियों को पुलिस के सौंप दिया गया।

साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका खदान में पदस्थ सीआइएसएफ के सुरक्षा निरीक्षक मोहम्मद असलम ने दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 अक्टूबर की रात तीन बजे सीआइएसएफ कंट्रोल रूम से सूचना मिला कि दीपका वाशिंग वर्कशाप में खड़े डंपर क्रमांक 1866 से डीजल चोरी की जा रही है। इस पर टीम स्थल पर पहुंची और पांच जरिकेन में 110 लीटर डीजल की चोरी करते तीन मेंटेनेंस स्टाफ जयप्रकाश, संजय कुमार, सुमीत कुमार को पकड़ा। सुरक्षा निरीक्षक ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी। इसके साथ ही दीपका वर्कशाप से डीजल फिलिंग टीम को बुला कर जांच कराया गया। तो डंपर में 110 लीटर डीजल कम होना पाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत करा कर चोरी गए डीजल के साथ आरोपितों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मामले में तीनों के विरुद्ध धारा 3(5), 303(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Spread the word