सभी दस विकेट गिर गए एक रन नहीं बना
पर्थ: अगर किसी टीम में 11 इंटरनेशनल खिलाड़ी हों और उसका तीसरा विकेट 52 रन पर गिरे और इसके बाद एक रन बनाने में उसके सभी 10 विकेट गिर जाए यह किसी को भी हैरान कर देगी। यह सब हुआ ऑस्ट्रेलिया में एक मैच में, जिसमें टीम में सभी 11 खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच खेल चुके थे। इस मैच में जिस टीम का ये हाल हुआ उसके लिए जोश इंग्लिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, डार्सी शॉट, जे. रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे।
दरअसल, यह मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेला गया। मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पारी का आगाज किया। आरोन हार्डी (7) और डार्सी शॉट (22) ने पहले विकेट के लिए 11 रनों की साझेदारी की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी कैमरून बैनक्रॉफ्ट और शॉर्ट के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई। कैमरून ने 14 रन की पारी खेली। वह शॉर्ट के अलावा दहाई का आंकड़ा पार करने वाले टीम के दूसरे बल्लेबाज रहे।
टीम का तीसरा विकेट 52 रनों के स्कोर पर कैमरून बैनक्रॉफ्ट के रूप में गिरा। इसके बाद तो लाइन लग गई। जो भी बल्लेबाज आया धड़ाधड़ अपना विकेट गिफ्ट करते हुए चला गया। जोश इंग्लिश ने एक रन बनाए। उनके अलावा कप्तान एश्टन टर्नर, कूपर कॉनॉली, हिल्टन कार्टराइट, एश्टन एगर, जे. रिचर्डसन, जोएल पेरिस और लांस मोरिस (नाबाद 0) खाता नहीं खोल सके।तस्मानिया के लिए सबसे अधिक बीयू वेबस्टर ने 17 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि 3 विकेट बिली स्टेनलेक ने अपने नाम किए। एक विकेट टॉम रॉजर्स की झोली में गया। रोचक बात यह है कि एक रन बनाने में गिरे 8 विकेटों के दौरान कोई भी गेंदबाज हैट्रिक नहीं पूरी कर सका।
तस्मानिया ने 55 रन बनाते हुए यह मैच अपने नाम किया। उसके लिए मिचेल ओवेन ने 29 रन की पारी खेली, जबकि मैथ्यू वेड ने नाबाद 21 रन बनाए। लक्ष्य तक पहुंचने में तस्मानिया के भी 3 विकेट गिर गए थे। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक ढांचे का सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक वनडे कप के तहत खेला गया।