आरएसएस नगर वार्ड में कई लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब
कोरबा 25 अक्टूबर। नगर निगम के चुनाव में अब कुछ समय ही बाकी है जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. और वार्ड परिसीमन के तहत मतदाता सूची जारी की गई है और वर्तमान में मतदाता सूची से संबंधित दावा आपत्ति ली जा रही है।
नगर निगम क्षेत्र के पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के एक बड़े हिस्से के मतदाताओं को लापरवाही पूर्वक विलोपित कर दूसरे वार्ड में जोड़ दिया गया है। स्थिति ऐसी है कि परिवार के वोटों का बंटवारा कर दिया गया है, वार्ड के पूर्व पार्षद की धर्मपत्नी का वोट रविशंकर नगर में लेकिन पूर्व पार्षद और उनकी बेटी का नाम वार्ड से विलोपित कर दिया गया है, ऐसे कई मामले मिलेंगे जिन में घर के सदस्यों का वोट डालने का अधिकार अलग-अलग वार्ड में दिया गया है। वहीं दूसरी और वार्ड के लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए चक्कर काट रहे हैं और उन्हें नगर निगम के अधिकारी एवं क्चरुह्र के द्वारा विभिन्न नियम कायादो का हवाला देकर नाम जोडने में आनाकानी की जा रही है।
इस संबंध में नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि वार्ड में लापरवाही तो हुई है और उन्होंने इसकी जिम्मेदारी मतदाता सूची तैयार करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर पर थोप दी। बरहाल लापरवाही जिसकी भी हो भुगतना वार्ड की जनता को पड रहा है। वार्ड में हुए मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर लापरवाही को लेकर वार्ड पार्षद के द्वारा भी नगर निगम एवं जिला निर्वाचन के अधिकारियों को सूचित किया गया है एवं इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई है।