कटघोरा तिलक नगर में पुलिस की रेड, 57000 के साथ 6 जुआरी पकड़ाए
कोरबा 24 अक्टूबर। कटघोरा के तिलक नगर में पुलिस की टीम ने मध्य रात्रि को कार्यवाही करते हुए 6 गैंबलर्स को गिरफ्तार किया। मौके से 57010 नगदी रकम और ताश पत्ती जप्त की गई है। वार्ड संख्या 9 में दीपावली से ठीक पहले यह अब तक की बड़ी कार्रवाई है । पुलिस ने कहा कटघोरा है कि विभिन्न क्षेत्रों में सूचनाओं प्राप्त करने के लिए पर्याप्त संख्या में इनफार्मर नियुक्त किए गए हैं।
कटघोरा पुलिस ने जुआ की फड़ चलने के बारे में अधिकारियों का अवगत कराया और उनके निर्देश पिछली रात्रि 12.30 बजे के आसपास इस कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि मौके से सुमित दुलानी, विजय बंटी अग्रवाल, बैजू अग्रवाल ,प्यारेलाल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और मनोहर अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। यह सभी तिलक नगर में प्यार अग्रवाल के घर के पास एक जगह जुआ की फड़ चला रहे थे। पिछले कुछ समय से इस बारे में पुलिस के पास लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। इस दिशा में निगरानी करने के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और फिर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने के साथ मध्य रात्रि को यह कार्रवाई की गई। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीकृत किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। फेस्टिवल सीजन में इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई से अवैध अधिकारियों में लगे लोगों में खौफ बना है। पुलिस ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के मामलों में एक्शन लेने का काम जारी रहेगा। कटघोरा पुलिस के द्वारा की गई इस कारवाई में नगर निरीक्षक समेत उनके सहयोगी शामिल रहे।
महाभारत काल से लेकर अब तक जुआ को सामाजिक बुराई के रूप में देखा जाता रहा है।। जुआ के कारण कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हुई है और लोगों के सामने चुनौतियां ने भी स्थान बनाया है। जुआ की लत लगने पर कई घरों का सामान तक बिक चुका है और घर कलह के हालात बन गए। जबकि कुछ मामलों में जान देने जैसी घटना भी हो चुकी हैं। इतना सब कुछ होने पर परिस्थिति सामान्य नहीं हो सकी।