लो लाइन में पानी की समस्याः पंपहाउस कालोनीवासी परेशान

पुरानी मशीनों के कारण हो रही दिक्कतें

कोरबा 24 अक्टूबर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र की सबसे पुरानी पंप हाउस कॉलोनी के लाइन एरिया में कर्मचारियों के परिवार पानी आपूर्ति से जुड़ी समस्या को लेकर परेशान है। कभी बिजली के चक्कर में उन्हें परेशानी होती है तो कभी वाटर फिल्टर प्लांट और पाइपलाइन से जुड़ी दिक्कत पैदा होने के कारण जूझना पड़ता है। इस बार मशीनों से जुड़ी दिक्कत ने चुनौतियां पैदा कर दी हैं। पिछले तीन दिन से पंप हाउस कॉलोनी एसईसीएल के कर्मचारी फेस्टिवल सीजन में पानी नहीं मिलने को लेकर बेहद परेशान है। अलग-अलग कारण इस मामले में बताए जा रहे हैं। 90 -201 आवास वाली लाइन में लो एरिया इस समस्या का शिकार है। यहां तक ठीक तरह से पानी या तो नहीं पहुंचता या फिर नाम मात्र का। पिछले तीन दिन से यहां पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं।

दीपावली पर्व को लेकर की जा रही साफ सफाई और तैयारी के बीच पानी नहीं मिलने से लोग नाराज हैं। उनकी समस्या साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक से लेकर सिविल विभाग के स्टाफ ऑफिसर तक पहुंची है लेकिन इसका समाधान करने को लेकर बेहतर तरीके से रुचि नहीं ली जा रही है। अलग-अलग स्तर पर यहां के कर्मचारियों ने समस्या की जानकारी ऊपर तक भिजवाने का काम किया है और बताया है कि आखिर केवल इस कॉलोनी के मामले में प्रबंधन का इस प्रकार का रवैया आखिर क्यों है। कर्मचारी और उनके परिवारों को इस बारे में कोई ठोस और संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। कर्मचारियों ने बताया कि उनके घर के सदस्यों को मौजूदा स्थिति में यहां वहां से पानी प्राप्त करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और इस चक्कर में न केवल अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है बल्कि मानसिक तनाव का शिकार भी होना पड़ रहा है। बताया गया की गर्मी के मौसम में इस इलाके के ट्रांसफार्मर फेल होने के चलते पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी और तब यहां के अनेक परिवारों को हसदैव नदी व नहर का विकल्प भी चुनना पड़ा था। उस समय भी भारी नाराजगी जताने के बाद संबंधित विभाग काफी देर से जागृत स्थिति में आ सका था। वर्तमान समस्या को लेकर बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरने की घटना के कारण वाटर फिल्टर प्लांट पंप हाउस कॉलोनी की तीन मशीन प्रभावित हुई है। उनका मैकेनिकल स्टैंडर्ड इस प्रकार का है कि सुधार कार्य स्थान स्तर पर बहुत जल्द हो नहीं पाता। दूसरी बात यह है कि एक अन्य मशीन को स्थानीय आवश्यकता के विपरीत किसी सप्लायर से बुला लिया गया है जो बेमतलब साबित हो रही है।। इस वजह से भी परेशानी उत्पन्न होने पर इस मशीन का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है।

पानी आपूर्ति से संबंधित व्यवस्था में जुटे एक कर्मचारि ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए ओवरहेड टैंक को भरपूर भरने के साथ आपूर्ति की व्यवस्था कराई जा रही है। जिस क्षेत्र में समस्या है उसके लिए अलग से विकल्प सुनिश्चित किया जा रहे हैं। देखा जाएगा की आपूर्ति के दौरान किसी और लाइन का वाल्व ना खुले। पता चला है कि समस्या ग्रस्त क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को लेकर मुश्किल इसलिए होती है क्योंकि आसपास में कुछ लोगों के द्वारा अपने मकान के नजदीक स्थित वाल्व खोले जाते हैं जिससे पानी आगे पहुंच नहीं पाता। इसे भी ठीक करने के लिए विचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोरबा एरिया में जो स्टाफ ऑफिसर सदस्य हैं उनके दिन कॉरपोरेट सर्विस में कम ही बचे हैं, इसलिए कामकाज के मामले में उनकी रुचि बहुत ज्यादा नहीं है। कई प्रकार की शिकायत मिलने पर भी उन्हें गंभीरता से बिल्कुल नहीं लिया जा रहा है। अधिकारी के इस व्यवहार को लेकर जनता त्रस्त है। वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी यह सूचनाओं पहुंची है लेकिन वह इसलिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें भी पता है कि कोरबा एरिया को अगले दिनों में नया स्टाफ ऑफिसर सिविल दिया जाना है। आशा की जा रही है कि नए अधिकारी की पदस्थापना के बाद स्थितियां कुछ हद तक बेहतर हो सकेंगे।

Spread the word