खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ की कार्रवाई

कोरबा 20 अक्टूबर। कोरबा जिले के खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग की टीम जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन और उसके परिवहन पर कड़ी नजर बनाए हुए है। ऐसे लोग जो अधिक लाभ कमाने के लालच में अवैध तरीके से उत्खनन कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन सख्ती से कदम उठा रहा है।

खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन में लिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया। खनिज विभाग ने जेसीबी मशीन का उपयोग कर अवैध उत्खनन के लिए इस्तेमाल हो रहे मार्ग को अवरुद्ध करने के लिए गड्ढे खोद दिए हैं, ताकि इस मार्ग का दोबारा प्रयोग न हो सके।

हाल ही में 18 और 19 अक्टूबर 2024 को ग्राम सुराकछार में खनिज विभाग की टीम ने 4 ट्रैक्टर और 1 टिप्पर को अवैध रेत परिवहन में संलग्न पाया। इन वाहनों को तुरंत खनिज अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की गई।

इससे पहले, मांड नदी में खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध उत्खनन में शामिल एक चौन माउंटेन मशीन को भी जब्त किया था। अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाएगी।

Spread the word