कोरबा के सी मार्ट में शार्ट-सर्किट से लगी आग, सामानों को पहुंची आंशिक क्षति
कोरबा 18 अक्टूबर। टीपी नगर चौक में संचालित सी-मार्ट में उस समय अफरा तफरी मच गईं जब दुकान में लगभग साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग की लपटें को देख दुकान के कर्मचारी जान बचाकर बाहर निकले। नियंत्रण के लिए दमकल को बुलाया गया। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से दुकान के सामानों को आंशिक क्षति पहुंची है।
बिहान योजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह के तैयार उत्पादों को बिक्री के लिए शहर के टीपी नगर चौक में सी-मार्ट का संचालन हो रहा है। शाम सात बजे खरीदारों की चहल-पहल जारी थी। इस दौरान दुकान में अचानक चारों तरफ धुंआ छाने लगा। लोगों को समझने में देर नहीं लगी कि दुकान में आगजनी की घटना हुई है। लोग तेजी से दुकान से बाहर निकलने लगे। धुंआ दुकान के मुख्य इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड बोर्ड की ओर से आ रहा था। शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग को नियंत्रण के लिए तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी थी। टीपी नगर चौकी के सामने हुई घटना की वजह से पुलिस कर्मी भी सक्रिय हो गए। थोड़ी ही देर में दमकल पहुंच गईँ और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना दुकान के सामानों को आंशिक क्षति पहुंची है।