सुविधाओं की कमीः वैकल्पिक स्थान पर रखा जा रहा घुमतू मवेशियों को

कोरबा 17 अक्टूबर। नगर पंचायत क्षेत्र मे घुमतू लावारिस जानवर को वंदना प्लांट के मैदान मे रखा जा रहा है जहां जानवरों के लिए चारा पानी की व्यवस्था पंचायत प्रशासन द्वारा नहीं किये जाने से भूखे प्यासे जानवर मैदान से निकलकर इधर उधर भग रहे है और खेतों मे लगे फसल को नुकसान पहुंचा रहे है।

नगर पंचायत क्षेत्र मे घुमंतू लावारिस जानवरों को रखने के लिए पूर्वर्तीय राज्य शासन द्वारा लाखों खर्च कर गोठान बनायें गये थे परंतु गोठान निर्माण मे पंचायत अधिकारियों की लापरवाही व अनियमितता से गोठान एक वर्ष मे ध्वस्त होने से घुमंतू लावारिस जानवरों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वंदना प्लांट को गोठान बनाकर मैदान रखा जा रहा है, परंतु उक्त गोठान मे जानवरों के लिए पंचायत प्रशासन व अध्यक्ष पार्षदों द्वारा पानी चारा व्यवस्था नहीं किये जाने से भूखे प्यासे रंभाते हुए इधर उधर प्लांट के गोठान से भगने लगे है , हालांकि गोठान मे कोटना बनायें गये है परंतु कोटना सुखा पडा है । वही कुछ पार्षद गोठान मे चारा पानी व्यवस्था किये जाने को लेकर बडी बडी बातें किया जा रहा था परंतु आज जानवरों को चारा तो क्या पानी नसीब नहीं हो रहा है। जानवर की देखरेख व खुले आसमान के नीचे रखें जाने से अनेक प्रकार के बीमारी फैल रहा है जिसका उपचार नगर के गौ सेवकों द्वारा लगातार किया जा रहा है।

Spread the word