निर्मला स्कूल के विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी
कोरबा 17 अक्टूबर। कोरबा जिले में यातायात जागरूकता को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में यातायात पुलिस की टीम ने निर्मला स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उन्हें सडकों पर चलने के दौरान रखी जाने वाली सावधानी को लेकर जानकारी दी।
यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर और उनकी टीम ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के द्वारा यातायात पुलिस को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। पुलिस ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में यातायात जागरूकता के अंतर्गत कई प्रकार के काम किये जा रहे हैं। शैक्षणिक और अन्य स्थानों पर इस प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। हमारा लक्ष्य है लोगों को सतर्क किया जाए ताकि दुर्घटनाओं को ग्राफ कम हो सके।