डी एम एफ घोटाले में कोरबा की पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर गिरफ्तार

रायपुर 17 अक्टूबर। डीएमएफ घोटाले में ईडी ने कोयला घोटाले में जेल भेजी गई निलंबित आईएएस रानू साहू की करीबी माया वारियर को गिरफ्तार कर 23 अक्टूबर तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

ईडी ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। कोरबा में माया वारियर आदिवासी विकास विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर रह चुकी हैं।

दूसरी ओर कोयला घोटाले में जेल भेजे गए सूर्यकांत तिवारी, रजनीकांत तिवारी, निखिल चंद्राकर और रोशन सिंह के नार्को टेस्ट के संबंध में 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

बता दें कि डीएमएफ घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी है। ईडी ने मंगलवार को माया वारियर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

आरोप है कि अपनी पद- स्थापना के दौरान रानू साहू ने आदिवासी विकास विभाग की तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर माया को फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए दिए गए थे। जांच के दौरान इसके इनपुट मिलने के बाद माया को गिरफ्तार किया गया है।

अदालत में पेश नहीं हुई रानू साहू

उधर रानू साहू की गिरफ्तारी के लिए ईडी ने प्रोडक्शन वारंट का आवेदन पेश किया था। लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि उनके पक्षकार की तबीयत खराब है। इसलिए उन्हें अदालत में पेश नहीं किया जा सकता।

Spread the word