विद्युत कंपनी छमाही में पिछड़ी, लक्ष्य से 8.88 प्रतिशत पीएलएफ कम
कोरबा 07 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीजीएसपीजीसीएल) का चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में उत्पादन में गिरावट आई है। कंपनी के तीनों संयंत्र ने 10289 मिलियन यूनिट के मुकाबले 9181.82 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया। जबकि 2023- 24 की समान अवधि में उत्पादन 10311.58 मिलियन यूनिट हुआ था।
इसी तरह प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 73.61 प्रतिशत रहा, जबकि लक्ष्य 82.49 प्रतिशत निर्धारित था। बीते साल की इसी अवधि में पीएलएफ 82.67 प्रतिशत रहा। विद्युत कंपनी के 2840 मेगावाट क्षमता वाले तीन विद्युत संयंत्र डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र (डीएसपीएम), हसदेव ताप विद्युत संयंत्र (एचटीपीपी) का प्रदर्शन खराब रहा, तो जांजगीर- चांपा जिले में अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत संयंत्र (मड़वा) का प्रदर्शन अच्छा रहा। इन तीनों संयंत्र की 2840 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है।
500 मेगावाट क्षमता वाले डीएसपीएम संयंत्र से पहली छमाही में 1756.53 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादित हुई। जबकि इसका लक्ष्य 1768 मिलियन यूनिट का था। वर्ष 2023- 24 की समान अवधि में 2018.93 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ था। संयंत्र के पीएलएफ भी 80.51 प्रतिशत लक्ष्य के मुकाबले 79.99 प्रतिशत रहा। जो पिछले साल इसी अवधि में 91.94 प्रतिशत पीएलएफ था। इसी तरह 1340 मेगावाट क्षमता वाले एचटीपीपी को 5031 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन करना था, पर 3866.71 मिलियन यूनिट ही बिजली उत्पादित हुई। बीते वर्ष इसी अवधि में 4625.22 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ।
संयंत्र ने 85.48 प्रतिशत पीएलएफ के स्थान पर 65.70 प्रतिशत पीएलएफ रहा। कंपनी के मड़वा संयंत्र की क्षमता एक हजार मेगावाट है। इस संयंत्र ने पहली छमाही में 3490 मिलियन यूनिट के स्थान पर लक्ष्य से अधिक 3558.58 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया। बीते साल समान अवधि में 3667.38 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ था। संयंत्र का पीएलएफ 81.02 प्रतिशत रहा। जो लक्ष्य से 79.46 फीसदी से अधिक है। बीते साल 83.50 प्रतिशत पीएलएफ था।