सिरकी मोड़ से तिवरता तक फोरलेन रोड बनाने उठ रही मांग

कोरबा 02 अक्टूबर। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल दीपका कोयला खदान से प्रभावित ग्रामो के ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के साथ महाप्रबंधक से मुलाकात की। उन्होंने पुनर्वास ग्राम चौनपुर बतारी की समस्याएं बताई। सिरकी मोड़ से तिवरता तक फोरलेन सड़क बनाने मांग रखी।

जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि दीपका-सिरकी मोड़ की सड़क खराब हो गई है। आए दिन यहां से लेकर ग्राम तिवरता तक घंटों ट्रकों का जाम लगा रहता है। दीपका से बिलासपुर-रायपुर जाने के लिए यह एकमात्र सड़क है। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए सिरकी मोड़ से ग्राम तिवरता तक फोरलेन सड़क बनानी जरूरी है। साथ ही दीपका के पुनर्वास ग्राम चौनपुर बतारी में सड़क डामरीकरण, सामुदायिक भवन की मरम्मत, तालाब गहरीकरण, पचरी निर्माण, स्ट्रीट लाइट की सुविधा भी जरूरी है। महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने जल्द ही कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने स्वयं भी निरीक्षण करने की बात कही है। इस मौके पर जीएम माइनिंग मनोज प्रसाद के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word