राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वच्छता कार्यों से लें सीखः वाई.के.तिवारी

कोरबा 30 सितंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाई.के. तिवारी ने कहा हैं कि स्वयं सेवकों को सतत स्वच्छता कार्यों से सीख लेनी चाहिए। उनके नेतृत्व में हसदेव अमृत वाटिका से खरपतवारों को हटाकर पौधों को जीवनदान देने हेतु श्रमदान किया गया।

के.एन. महाविद्यालय के जयप्रकाश पटेल, मनीष चंद्रा, वर्णीता सीमा बखला आदि स्वयंसेवकों ने गोदग्राम के नलकूप तथा स्नानागार के पास खरपतवारों को हटाकर बस्तीवासियों को स्वच्छता की सीख दी। स्वच्छता ही सेवा अभियान देश को संस्कारवान, समृद्ध बनाते हुए विकसित भारत बनाने की दिशा में अग्रसर करने का यह कार्यक्रम है। जिसमें जन भागीदारी तथा सामाजिक चेतना को शामिल करते हुए करुणा लहरे, अंजली यादव, धारणा केवट, राहुल पूर्ति आदि स्वयंसेवकों ने भादावासियों को स्वच्छता के प्रति अधिक सजग और बीमारियों से दूर रखने प्रेरित किया।

दिवा शिविर के दौरान ग्राम की मितानिन निशा यादव, कुमुदिनी यादव, किशन यादव, फिरत राम यादव ने भी सहयोग किया। करतला ब्लाक के तरदा पंचायत के भाटापारा स्थित सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में देवांश कुमार तिवारी, पूजा केवट, तेजस, अश्विन लकड़ा ने कार्यकर्ता सरोजिनी चौहान के साथ मिलकर फलों, सब्जियों तथा बाड़ी से मिलने वाले पोषक उत्पादों को एकीकृत कर सलाद सजाकर पोषण त्यौहार मनाया। आंगनबाड़ी में बच्चों को आंवला, अमरुद, अटर्रा, मुनगा, मूंगफली, नींबू, चुकंदर, खीरा, गाजर, नारियल आदि उत्पादों में निहित पोषक तत्वों के बारे में बताया गया। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शैलेंद्री साहू, कार्यकर्ता पुष्पा पटेल, सुमन जायसवाल, रानू ज्वाला, सावित्री पाटले, ईश्वर महंत, बबली महंत, राजनाथ कुर्रे आदि उपस्थित थी।

Spread the word