बिजली, पानी, सड़क, स्कूल के लिए चक्काजाम पर जुर्म दर्ज

कोरबा। बिजली, पानी, सड़क और स्कूल की मांग को लेकर कटघोरा पेंड्रा मुख्यमार्ग पर चक्का जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कटघोरा पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार कमल चौबे पिता भागवत प्रसाद चौबे उम्र 35 साल निवासी न्यू बस स्टेंड कटघोरा थाना कटघोरा का रहने वाला है बस एजेंट है कि दिनांक 20.09.2024 को कटघोरा से पेन्ड्रा जाने वाले मुख्य मार्ग को कुछ लोगो के द्वारा मेन रोड पर आवागमन को अवरूद्ध करने हेतु एकत्रित हुये थे, जिसमें मुस्ताक अहमद निवासी मलदा, गुलशन दास निवासी मलदा, मो. अमीम कुरैशी निवासी मलदा, मनमोहन पण्डो निवासी त्रिखुटी बिंझरा, विनय नायक निवासी बोईदा हरदीबाजार, उसधू चौहान निवासी बिंझरा एवं 10-12 अन्य व्यक्तियों के द्वारा मेन रोड के बीचों बीच बैठे थे, जो मुझे तथा मुख्यमार्ग पर आने जाने वाले वाहन ट्रक, बस एवं आम राहगीर लोगों को रोक रहे थे जिससे मार्ग अवरूद्ध होने से अपने गतंव्य की ओर नही जा पा रहे थे, उक्त व्यक्तियों को रास्ता छोडने हेतु बार- बार समझाईश देने के बाद भी नही मान रहे थे, तथा नारे बाजे और हल्ला गुल्ला करते हुये सुबह 10:00 बजे से रात 09:00 बजे तक मुख्यमार्ग बिंझरा चौक रोड बाधित रहा।

https://www.facebook.com/share/v/E2KubKFDesDbKSiD/?mibextid=xfxF2i

प्रार्थी तथा अन्य लोगो को चक्काजाम होने के कारण बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पडा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कटघोरा में अपराध क्रमांक 381 धारा 126 (2), 191 (2) BNS कायम कर इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना कटघोरा प्रभारी धर्म नारायण तिवारी एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा चक्का जाम में शामिल व्यक्तियों की पता तलाश कर उनके विरुद्ध थाना कटघोरा में विधिवत कार्यवाही किया गया।

Spread the word