सिटी सेंटर मॉल में फर्जी इंनकम टैक्स ऑफिसर एवं सायबर अधिकारी बनकर लूट व अपहरण के आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार

नाम आरोपीगण

  1. ओम आनंद पिता अमलेश, उम्र 26 साल, साकिन दर्री पावर सिटी थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)
  2. गुलशन तोमर पिता विजेन्द्र सिंह उम्र 28 साल सा. लोनी थाना लोनी गजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
  3. रोहन मण्डल पिता भोला मण्डल उम्र 24 साल साकिन दर्री जयभगवान गली थाना दर्री जिला
  4. रामचन्द दलाई पिता प्रताप दलाई उम्र 29 साल साकिन मुड़ापार चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)
  5. राजू बंजारे पिता स्व. मनीराम उम्र 34 साल साकिन पाड़ीमार डुग्गूपारा थाना बालकोनगर जिला-कोरबा (छ.ग.)
  6. हर्ष दास पिता उमेन्द दास उम्र 18 साल साकिन अमरैयापारा चौकी मानिकपुर
  7. कृष्णा राजपूत पिता स्व. नवरतन उम्र 27 साल साकिन एसईसीएल सुभाष ब्लॉक

कोरबा 21 सितंबर. प्रार्थी शिवकुमार राजपूत पिता शेरसिंह राजपूत उम्र 28 साल, साकिन इमलीडुग्गू थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.) द्वारा दिनांक 20.09.2024 को थाना कोतवाली उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है जिसका ऑफिस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में है. आज सुबह करीबन 11.45 बजे हमारे ऑफिस में 6 अज्ञात व्यक्ति आये तथा आई कार्ड दिखाते हुए हम लोग इनकम टैक्स एवं साइबर विभाग से हैं कहकर तुम लोग गलत कार्य कर रहे हो अपना अपना मोबाइल बंद करो हिन्दी में बोलते हुये सभी को डरा धमका कर ऑफिस के काउंटर से करीबन दो लाख पैतिस हजार नगद, पांच नग लैपटॉप, ऑफिस के कागजात एवं ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर को लुटकर तथा प्रार्थी और उसके साथ काम करने वाले उज्जवल सिंह, हरिश पटेल को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ अपनी सफेद गाड़ी स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट कार में अपहरण कर ले गये. आरोपियों द्वारा हाथ मुक्के एवं लकड़ी से पीड़ितों से मारपीट की गई तथा अपने साथ शहर में तथा शहर के बाहर घूमाकर डरा धमकाकर तीनों को रिस्दी चौक के आगे जंगल में करीबन 02.00 बजे छोड़ दिया गया. तब पीड़ित अपने आफिस आये और घटना के बारे में कंपनी के लोगो को जानकारी दी.

पीड़ित ने बताया की अज्ञात आरोपियों में से एक कम ऊचाई का पतला दुबला तथा पांच लोग हट्टे कट्टे हाईटेड थे, पेंट शर्ट जिन्स टि शर्ट पहने थे जिनको देखने से वह पहचान लेगा. प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अति० पुलिस अधी० कोरबा यू०बी०एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से कोरबा जिला के संपूर्ण थाना/चौकी में नाकाबंदी / घेराबंदी की गई. घटना के आरोपी ओम आनंद से पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में बताया गया की उसके द्वारा अपने साथी रोहन मण्डल, रिक्की एवं अफ्लोरा कंपनी में कार्य करने वाले उज्वल के साथ मिलकर लूट करने की योजना बनाई गई. आरोपी ओम आनंद ने बताया की उसके द्वारा अपने साथी दिल्ली निवासी गुलशन एवं कोरबा शहर में बाउंसर का काम करने वाले राजू बंजारे, रामचन्द दलाई, कृष्णा राजपूत को 1000-1000 रु. मेहताना दूंगा कहकर अपने साथ अफ्लोरा ऑफिस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में जाकर योजनाबद्ध तरीके से खुद को इंनकम टैक्स अधिकारी एवं साइबर विभाग के लोग बताकर डरा धमकाकर करीबन 2,35,000 रू. एवं कागजात, 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर को लूटकर वहां कार्यरत 03 कर्मचारियों को जबरदस्ती अपहरण कर अपने साथ वाहन में बैठाकर ले जाया गया और रिस्दी जंगल में मारपीट कर छोड़ दिया गया. आरोपी के मेमोरेण्डम पर लूटे गये रकम 2,32,000 रू. करीबन एवं कागजात, 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी कोरबा निरीक्षक एम.बी. पटेल के नेतृत्व में सउनि अजय सिंह, सउनि टंकेश्वर यादव आर० चन्द्रकांत गुप्ता, आर० सुनील सिंह, आर० आलोक पाण्डेय, तथा सायबर टीम सउनि अजय सोनवानी, प्रआर० गुनाराम सिन्हा, आर० सुशील यादव, आर० प्रशांत सिंह, आर० डेमन ओग्रे, आर० आलोक टोप्पो, विकेश्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word