शुद्ध वायु के लिए हरियाली जरूरीः लता
कोरबा 18 सितंबर। जनपद अध्यक्ष लता मुकेश कंवर ने कहा कि समय-समय पर तालाबों की सफाई कर उसके तटों पर छायादार वृक्ष लगाने चाहिए। हरियाली और शुद्ध वायु के लिए यह जरूरी है।
सेवा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ पर लता ने यह बात कही। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घर मोहल्ले व गांव को साफ रखें। उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर ने स्वच्छता में देवत्व की उपस्थिति बताई और कहा कि इसकी शुरूआत खुद से की जाएगी तो बहुत सारे लोगों को जागरूक किया जा सकेगा। उनका कहना था कि अगर हर कोई जागरूक होगा तो गंदगी नहीं हो सकती। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन और प्रभारी सीईओ प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर 2 अक्टूबर तक पखवाड़ा चलेगा। इसके अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम, स्कूली रैली, हाथ धुलाई, स्वच्छता शपथ सहित अन्य गतिविधियों पर काम होना है। सीईओ यशपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।