बेटे को टिकट नही मिला तो कांग्रेस का कद्दावर नेता बदल सकता है पाला


न्यूज एक्शन ।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है ।इसी के साथ नेताओं में टिकट के लिए जद्दोजहद बनी हुई है।नेता अपने स्तर पर टिकट पाने का जुगाड़ भी लगा रहे हैं ।इसी कड़ी में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के हरदीबाजार के कद्दावर कांग्रेस नेता भी पार्टी से पुत्र को टिकट दिलाने में जुटे हुए हैं । अब तक के चुनाव में कांग्रेस को कईबार विजयश्री दिलाने वाले इस वरिष्ठ नेता के पुत्र को अगर कटघोरा विस से टिकट नहीं दी जाती तो फिर कद्दावर कांग्रेस नेता का पार्टी से मोहभंग होने की प्रबल संभावना है ।पुत्र को टिकट नहीं दिए जाने से खफा होकर यह नेता पाला बदल सकता है ।यह बात और है कि कांग्रेस छोड़ने के बाद वह कौन सी पार्टी में जाएंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके भाजपा में शामिल होने के साथ ही दूसरे विकल्प के रूप में जकांछ में शामिल होने के कयास लगाएँ जा रहे हैं ।क्योंकि कांग्रेस का यह कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के करीबी माने जाते रहे हैं ।उक्त नेता की कांग्रेस छोड़ने की चर्चा के बीच अब सबकी नजरें कांग्रेस के प्रत्याशी घोषणा पर टिकी हुई है।

Spread the word