बुजुर्ग महिला भटक रही थी 7 माह से, डायल 112 ने घर तक सुरक्षित पहुंचाया

कोरबा 08 सितंबर। सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से एक बुजुर्ग महिला की सूचना पर बालको कोबरा-1 की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पहुंचकर कॉलर से मिले उसने बताया कि एक बुजुर्ग महिला परसाभाठा शिव मंदिर के पास सुबह से बैठी हुई थी, जो कुछ भी नहीं बोल रही। अभी-अभी वह महिला यहां से कहीं चली गई है जिसे क्षेत्र में ढूंढा गया, जो बड़ी मशक्कत के बाद नेहरू नगर मुक्तिधाम के पास मिली। उससे पूछताछ करने पर अपना नाम और पता बता बमुश्किल बता पाई। उस बुजुर्ग महिला ने अपना नाम इतवारीन बाई यादव पति का नाम ननकी राम यादव उम्र लगभग 65 वर्ष करतला क्षेत्र का निवासी होना बताया।

उसके बाद क्षेत्र के सरपंच से संपर्क कर उक्त बुजुर्ग महिला के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। सरपंच के द्वारा बताया गया कि यह महिला 7 महीना से घर से अपने बेटी के घर जा रही हूं, कहकर निकली है जो आज तक नहीं पहुंच पाई है। यह बुजुर्ग महिला पिछले 7 माह से कोरबा जिला में भटक रही है, ऐसी जानकारी सरपंच के द्वारा दी गयी। सरपंच के द्वारा उसकी बेटी जो शादी होकर कोरबा आई थी इसका नंबर दिया गया, जिससे उस बुजुर्ग महिला को सुरक्षित उसके परिवार वालों तक पहुंचाया गया। जिससे उसकी बेटी अपने मां को 7 महीने बाद पाकर बहुत ही प्रसन्न हुई और अपने मां को अपने घर ले गई। इस कार्य के लिये डायल 112 की जिलेवासियो द्वारा भूरी-भूरी प्रसंशा की जा रही हैं। बुजुर्ग महिला के परिवार वालो ने डायल 112 को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया।

Spread the word