17 मांगों को लेकर बीएमएस ने किया कोल सेक्टर में प्रदर्शन
कोरबा 04 सितंबर। कोल सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की कई मांगें लंबित हैं। कोल इंडिया और एसईसीएल स्तर पर इन पर कार्यवाही होना है। अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाने के बाद बीएमएस से संबद्ध भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन ने दीपका क्षेत्र में प्रदर्शन किया। आवाज उठाई गई कि 17 मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
परियोजना क्षेत्र में झंडे-बैनर के साथ संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज इकऋे हुए। उन्होंने यहां नारेबाजी की। संबंधित मांगों को दोहराने के साथ कर्मियों को हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी दी। प्रबंधन का ध्यान एक बार फिर इस तरफ आकर्षित किया गया। कहा गया कि आर्थिक से लेकर सामाजिक मामले इन मांगों में शामिल हैं। इनकी पूर्ति के अभाव में न केवल नुकसान हो रहा है बल्कि जीवन पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। बार-बार पत्राचार करने के बाद भी इस तरफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। संगठन ने आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।