चर्चित कवि शरद कोकास को ठा. पूरन सिंह स्मृति ‘सूत्र सम्मान’ से नवाजा गया
भिलाई। शनिवार 31अगस्त 2024 को भिलाई कल्याण महाविद्यालय में प्रदेश के कई जिलों से उपस्थित जन समुदाय की उपस्थिति में वरिष्ठ कवि त्रिलोक महावर ( रायपुर ) के मुख्य आतिथ्य में ‘सूत्र’ सम्मान दिया गया. वरिष्ठ कवि नासिर अहमद सिकन्दर की अध्यक्षता में पत्रिका ‘समकालीन सूत्र’ जगदलपुर की ओर से वरिष्ठ चर्चित कवि शरद कोकास को प्रति वर्ष कविता के लिए दिया जाने वाला ठाकुर पूरन सिंह स्मृति ‘सूत्र सम्मान’ प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में कवि रजत कृष्ण और आलोचक अजय चंद्रवंशी द्वारा शरद कोकास की कविताओं पर आलेख पढ़ा गया । कार्यक्रम को कल्याण कॉलेज भिलाई के हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ सुधीर शर्मा तथा प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रदेश भर के वरिष्ठ साहित्यकारों डॉ परदेसी राम वर्मा, विनोद साव, रवि श्रीवास्तव, लोकबाबू, बुद्धिलाल पाल, कोरबा से सूरज प्रकाश राठौर, रायपुर से पी सी रथ, नंदन सहित प्रलेस, जलेस व जसम के साथी उपस्थित रहे।
नंदन ने हल्बी के प्रथम कवि ठाकुर पूरन सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व आ पर आलेख पढ़ा। कार्यक्रम का संचालन कवि कमलेश्वर साहू ने किया।