बीवी का हत्यारा पति गिरफ्तार.. पुलिस व परिवार को गुमराह करने रची थी कहानी
कोरबा 29 अगस्त। पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में हरदीबाजार पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। अपना जुर्म छुपाने के लिए हत्यारे पति ने पत्नी की करंट लग जाने से मृत्यु की कहानी गढ़ी थी जिसका पर्दाफाश पीएम रिपोर्ट में हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी महेंद्र दिवाकर, पिता रामप्रसाद दिवाकर उम्र 24 वर्ष निवासी हरदीबाजार, जिला कोरबा, का विवाह मृतिका ममता दिवाकर के साथ 2 वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के कुछ दिन पश्चात से ही आरोपी अपने माता-पिता से अलग रहना खाना कर रहा था। दांपत्य जीवन से दोनों की कोई संतान नहीं थी जिसके लिए वह मृतिका ममता का देहाती इलाज करा रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी लगातार अपने माता-पिता से छोटी-छोटी बातों को लेकर शिकायत करती रहती थी जिसके लिए वह उसे हमेशा मना करता था। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी अन्य लड़के से मोबाइल पर बात करती रहती थी और पूछने पर मोबाइल से नंबर डिलीट कर देती थी। इन सब बातों को लेकर उन दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था।
दिनांक 16 अगस्त को मृतिका ममता की तबीयत खराब लग रही थी इसलिए उसका इलाज कराने आरोपी उसे डॉक्टर के पास लेकर गया था। वापसी के दौरान किसी बड़े डॉक्टर को दिखाने के नाम पर दोनों में झगड़ा हो गया। आरोपी के कथन अनुसार घर पहुंचकर मृतिका ममता उससे गाली गलौज करने लगी जिससे आक्रोशित होकर उसने उसे तमाचा मार दिया और कमरे से बाहर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो मृतिका “अब वापस क्यों आए हो” कहकर पुनः उससे झगड़ा करने लगी जिससे अपना आपा खोकर आरोपी महेंद्र ने अपने हाथ से मृतिका का मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी। अपने जुर्म को छुपाने के लिए आरोपी ने मृतका की लाश को कमरे में रखे कुलर से सटा कर जमीन पर लेटा दिया और उसके हाथ को कूलर पर टिका दिया। आरोपी द्वारा ऐसा दृश्य रचने की कोशिश की गई कि घर में पोछा लगाते हुए करंट लगने से उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई।
हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने माता-पिता को खेत जाकर यह बताया कि उसकी पत्नी की करंट लगने से मृत्यु हो गई है। इस घटना की जानकारी हरदीबाजार पुलिस को दी गई। आरोपी ने पुलिस से कहा की रोज की तरह जब वह दोपहर में काम से घर लौटा तो देखा उसकी पत्नी जमीन पर कूलर के पास मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले में विवेचना शुरू की गई तथा मृतिका के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतिका नवब्याहता होने के कारण पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सीन ऑफ क्राइम प्रभारी से मौके का निरीक्षण कराया गया। मृतका के पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आने पर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया। संदेह के आधार पर मृतिका के पति को हीरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। आरोपी के कथन के आधार पर पुलिस द्वारा मामले में साक्ष्य छुपाने पर आरोपी पति के विरुद्ध बीएनएस कि धारा 238 और जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।