रायगढ़ से अम्बिकापुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
रायगढ़। जिले से वक्त की सबसे बड़ी खबर घरघोड़ा से निकलकर सामने आ रही है, जहां आपको बताना चाहेंगे कि दुर्गा यात्री बस सीजी 15 ए बी 8670 जो की सुबह 3:30 बजे रायगढ़ से निकलकर अंबिकापुर जा रही थी, जो घरघोड़ा के समीप दर्रीडीपा के पास पहुंची ही थी कि रेलवे ब्रिज की कांक्रीट रेलिंग को ठोकर मारते हुए रेलवे ब्रिज के ऊपर बस पलट गई, यात्री बस में 12 से 15 लोग सवार होने की जानकारी मिल रही है, वहीं कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है, किसी भी प्रकार की जनहानि होने की जानकारी नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर यात्रियों को जिन्हें मामूली चोंटें लगी हैं, उन यात्रियों को तत्काल इलाज कराया गया एवं बचे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक भिजवाने की व्यवस्था की गई। साथ में थाना प्रभारी अमित तिवारी के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा जारी है।
इस रेलवे ओवर ब्रिज पर दुर्घटना होना कोई नई बात नहीं है, इससे पूर्व भी बदन बस इसी रेलवे ब्रिज के उसी जगह पर उसी हिस्से से टकराई थी बस के टकराने से तीन यात्री रेलवे ब्रिज के नीचे गिर जाने के कारण तीनो यात्रियों को गंभीर चोट आई थी जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा से रायगढ़ रेफर किया गया था, रेलवे ब्रिज की बात करें तो रेलवे ब्रिज की कांक्रीट रेलिंग के गलत तरीके से निर्माण होने के कारण बार-बार उसी जगह पर दुर्घटना हो रही है।
आपको बताना चाहेंगे कि कुछ दिन पूर्व ही रायगढ़ जिले के यातायात डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा के द्वारा घरघोड़ा क्षेत्र के चार ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया है, उक्त चार ब्लैक स्पॉट में दर्रीडीपा का भी एरिया शामिल है जिसमे डीएसपी रमेश कुमार चंद्र के द्वारा बताया गया था कि ब्लैक स्पॉट जगह को चिन्हित कर उक्त जगह पर सुब्यवस्थित यातायात आवागमन हो सके इस पर रूपरेखा तैयार करने की बात कही गई थी ताकि ब्लैक स्पॉट से उसे जगह को बाहर किया जा सके l उक्त रेलवे ब्रिज की रेलिंग को जल्द सुधारा नही जाता तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार किया नहीं जा सकता फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं अब देखना यह है दो बार की बस दुर्घटना होने व समाचार चलने पर संबंधित रेल्बे विभाग के अधिकारी कुम्भकरण की निन्द्रा से जागते है या फिर किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार करते हैं।