अग्र अलंकरण के 18 क्षेत्र के लिए योग्य प्रतिभागियों से आवेदन आमंत्रित

कोरबा 30 नवम्बर। अग्रवाल सभा अतिथ्य में होने जा अग्र अलंकरण समारोह के व्यापक तैयारीयों को लेकर विगत दिनों अग्रसेन भवन कोरबा में अग्रवाल सभा व सहयोगी संस्थाओं की एक बैठक हुई जिसमें अग्र अलंकरण हेतु आवेदन आमंत्रण किये जाने व तैयारी की जानकारी दी गई।

अग्रवाल सभा के अतिथ्य होने जा रहे अग्र अलंकरण समारोह के अयोजित बैठक में सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के तैल्यचित्र कि पूजा अर्चना कि गई बैठक के दौरान अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया व कार्यक्रम संयोजक अषोक मोदी ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि कोरबा में अग्रवाल सभा के अतिथ्य में होने जा अग्र अलंकरण समारोह कि व्यापक तैयारी कि जा रही है छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा विभिन्न अारह क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों को अग्र अलंकरण पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे , 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2022 तक विभिन्न 18 क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शख्सियतों से आवेदन मंगाए गए है । अग्र अलंकरण प्राप्त करने के लिए निर्धारित योग्यता के प्रतिभागी अपना विस्तृत विवरण सहित आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 15 दिसंबर तक भरकर डा. अनिता अग्रवाल , द्वारा डा. मोहनलाल अग्रवाल , एमआईजी 80 मारुति विहार कालोनी , मोहबा बाजार रोड , रायपुर में जमा कर सकते है । इस संबध में आगे जानकारी में श्रीमोदी ने कहा कि अारह विशिष्ट क्षेत्रों के लिए पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक चयनित प्रतिभागी को ?11000 नगद , प्रशस्ति पत्र एवं शानदार प्रतीक चिन्ह, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इन क्षेत्रों में विशिष्टता प्राप्त अग्रवाल समाज के योग्य प्रतिभागी निर्धारित समय सीमा में अपना आवेदन जमा करे । इस आयोजन में पूरे प्रदेश के हजारों अग्र बंधु , मातृ शक्ति , युवक एवम युवतियां सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा कि गई।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल उपाध्यक्ष श्याम लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल राज अग्रवाल ब्रदी प्रसाद मोदी राधेष्याम बंसल षिव अग्रवाल संतोष अग्रवाल अनिल अग्रवाल मुकेष गोयल अषीष अग्रवाल मनोज अग्रवाल षोभा केडिया सुमन अग्रवाल प्रिति मोदी, मनीषा अग्रवाल, पिंकी सिंघल सिद्धी मोदी, शषी सिंघन व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Spread the word