आपदा को अवसर न समझे व्यापारी, उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराएं सामान: रामसिंह अग्रवाल

कोरबा 22 सितम्बर। जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार को शहर के सभी प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले रहेंगे, ताकि उपभोक्ता लॉकडाउन के पहले आवश्यक सामग्री खरीद सकें। उन्होंने, व्यवसायियों से कोरोना संक्रमण काल में आमजनों की सुविधा का ध्यान रखते सामग्री उचित मूल्य में प्रदान करने कहा है। रामसिंह ने कहा कि कई वस्तुओं के दाम में अनावश्यक बढ़ोतरी किए जाने से निचले तबके के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और सामान खरीदने से वंचित हो रहे हैं। खास तौर पर खाद्य पदार्थ के मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। ग्राहकों के मध्य आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाए जाने से नाराजगी बनी हुई है, इसलिए ग्राहकों की सुविधा उपलब्ध कराने सहयोग किया जाना चाहिए।
Spread the word