हरियर धरती ने बोड़ानाला में वंचित लोगों को दिए गर्म कपड़े

कोरबा 25 दिसम्बर। रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठन हरियर धरती ने शीतकालीन सत्र में अपने सामाजिक सरोकार दिखाए। अभियान के अंतर्गत कई दूरस्थ थानों पर उपस्थिति देकर अभावग्रस्त वर्ग को राहत देने का काम किया गया। संगठन के इस प्रयास की लोगों ने सराहना की।

वर्ष 2023 के अंतिम दिनों में हरियर धरती के द्वारा समाजसेवा का यह काम विकासखंड कोरबा में किया गया। सभी लोगों के तन-मन और धन के असीम सहयोग से आज हरियर धरती ने कोरबा से 50 किमी दूर खूंटसरई और बोड़ा नाला (सतरेंगा) गाँवों में जरूरत मन्द लोगों के बीच 150 नये कम्बल, 40 साडियां, 20 कुर्ती 20 टी शर्ट, 130 मच्छरदानी, 200चादर एवं बहुत सारे नये पुराने कपड़ों को वितरित किया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में हरियर धरती के सक्रिय कार्यकर्ताओं में गुलाब ध्रुर्वे, टी आर कश्यप, प्रमोद पटेल,अजय साहू,सुधीर, धर्मवीर, गणेश स्वर्णकार, संजय साहू,संजीत गोंड, लक्ष्मण गोंड, धनेश्वर साहू, राना प्रताप ,आनंद गुप्ता एवं संतोष ने अपनी भूमिका निभाई।

Spread the word