पीएचसी कोरकोमा में अब दूसरी शिकायत पर जांच
कोरबा 20 दिसम्बर। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरकोमा अलग-अलग कारणों से विवादों में बना हुआ है। इस केन्द्र का विवादों से पीछा नहीं छूट पा रहा है। पिछले दिनों फार्मासिस्ट से डॉक्टर द्वारा मारपीट का मामला जांच के घेरे में है। अब प्रशासन के पास फार्मेसी यूनियन ने एक और शिकायत की है, जिस पर संज्ञान लिया गया है। लगातार विवाद से ऐसा महसूस किया जा रहा है कि पीएचसी कोरकोमा में समग्र कायाकल्प की जरूरत है।
जानकारी के अनुसार आयुष फार्मासिस्ट यूनियन ने अपने सहयोगी कर्मचारी सुखलाल पैकरा के साथ डॉ. एमएल भारिया द्वारा की गई मारपीट को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को जांच के लिए कहा गया है। प्राथमिक रूप से आवेदन पर कार्यवाही करने की खबर है। इस तरह मारपीट की घटना में अब दोतरफा जांच स्वास्थ्य विभाग को करना है। इससे पहले 9 दिसंबर को सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत बैठक रखी गई थी। रविवार अवकाश के बाद प्रथम कार्यदिवस सोमवार 11 दिसंबर को सुबह कोरकोमा पीएचसी में एक मीटिंग कक्ष से टेबल हटाने की बात को लेकर यहां के प्रभारी और फार्मासिस्ट पैकरा का विवाद हो गया था। कर्मचारी ने व्यवस्था का हवाला देते हुए यह काम नहीं करने की बात कही थी और संबंधित व्यक्ति का सहयोग लेने को कहा था। इस पर डॉक्टर भारिया ने ऐतराज जताते हुए कथित रूप से अभद्रता की और फिर मारपीट भी की। इस घटना की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से करने पर बीएमओ डॉ. दीपक राज ने मौके पर पहुंच पूछताछ की और बयान लिए। यहां पर महिला कर्मी ईशा राठिया ने मीडिया को बताया कि उसके सामने मारपीट की घटना हुई है। इस प्रकरण में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना बाकी है। इससे पहले ही कोरबा जिला फार्मेसी यूनियन के द्वारा कोरकोमा कांड में आवश्यक कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को पत्र दिया गया है। इसमें कई और बिन्दु शामिल किये गए है। बताया गया कि अब इस मामले की जांच भी की जानी है और फिर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंपी जाएगी। इस आधार पर अगले कदम उठाये जाएंगे।