पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार काम कर रहा यूथ हास्टल

पर्यटन मंडल के संस्थानों में सदस्यों को सुविधा

कोरबा 15 नवम्बर। साहसिक और रोमांचकारी गतिविधियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व अन्य उद्देश्यपूर्ण गतिविधियों के लिए यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया देश में काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में पर्यटन मंडल के द्वारा संचालित संस्थानों में सदस्यों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ स्टेट चेयरमेन संदीप सेठ ने बताया कि यूथ हॉस्टल्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया की स्थापना 1952 में मैसूर में है। संगठन खेल एवं युवा कल्याण विभाग,भारत सरकार तथा इंडियन माउंटेन रिंग फाउंडेशन से मान्यता प्राप्त है ढ्ढ संस्था का उद्देश्य युवाओं की यात्रा और पर्यटन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना और सबसे कम दरों पर पर्यटन के दौरान स्वच्छ और सुंदर आवास प्रदान करना, ट्रेकिंग, पर्वतारोहण, प्रकृति अध्ययन, परिवार शिविर, नौकायन, रक्तदान, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान,वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी के दौरान मास्क ,सैनीटाइजर और जरुरी चिकित्सक सामग्री का वितरण करना इत्यादि है। हमारी गतिविधियों में भाग लेने के अलावा,सदस्यों को सदस्यता कार्ड के माध्यम से मिलने वाली आकर्षक छूट का भी लाभ मिलता है । यही नहीं, वे भारत में तथा अन्य राष्ट्रों में युवा छात्रावासों की सुविधाओं का लाभ उठाने के हकदार हैं, जो दुनिया भर के 90 देशों में फैले हुए हैं और वे अपने यात्रा बजट को कम कर सकते हैं। वर्तमान में संस्था का राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, जिसके मार्गदर्शन में क्षेत्रीय कार्यालय और जिला इकाइयाँ सफलतापूर्वक काम कर रही हैं।

युथ हॉस्टल ट्रैकिंग , राइड एन्ड ट्रैक , रिव्हर हंट, पैरासेलिंग, साइकिल रेस, नशा मुक्ति पर पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता कराता रहा है। युथ हॉस्टल वन विभाग के साथ मिलकर जन जागरण कार्यक्रम भी चला रही है जिससे जंगलों में प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने , वनों को आग से बचाने ,जल संरक्षण, पेड़ पौधों को काटने से बचाने आदि का संदेश फ्लेक्स के माध्यम से सभी पर्यटन स्थलों पर लगाया जा रहा है। संस्था से जुड़ें तथा युवा व्यक्तित्व विकास, पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान देवें।

Spread the word