कोरबा 08 नवम्बर। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोतवाली पुलिस के द्वारा वाहन चालकों की जांच विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। टीआई रूपक शर्मा स्वयं कोतवाली की टीम को लीड करते हुए देर रात तक शहर के विभिन्न चौक चौराहों में कैंप लगाकर आने-जाने वाले संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद पूरी तरह से सामने वाले से संतुष्ट होने के बाद ही वहां से उसे रवाना होने देते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए यह बताया कि कोतवाली पुलिस का अभियान लगातार चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक चलता रहेगा। इस दौरान जेवरात दुकानों से लेकर जुलूसों में शामिल संदिग्धों पर भी उनकी पुलिस पार्टी की पैनी नजर बनी रहेगी। जिससे कि शहर में कहीं भी शांति व्यवस्था एवं उठाईगिरी तथा चौन स्नेचिंग संबंधित वारदात न हो सके।

Spread the word